होम latest News Malwa Superfast Express से मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े पुलिस के...

Malwa Superfast Express से मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े पुलिस के होश

0

पुलिस ने मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक लावारिस बैग बरामद किया।

 पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर जी.आर.पी. चौकी प्रभारी पलविंदर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान चौकी पुलिस ने मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक लावारिस बैग से 5 पिस्तौल और 10 मैगजीन बरामद कीं है।
बता दें कि स्पेशल डी.जी.पी शशि प्रभा द्विवेदी एवं जी.आर.पी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों में चोरी व अन्य वारदातों को रोकने के लिए पठानकोट के अंतर्गत आने वाले नाकों व पुलिस स्टेशनों की टीमों द्वारा स्टेशनों व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
थाना सदर के प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पठानकोट कैंट जी.आर.पी. केंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 2 पर डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा जा रही मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (नंबर 12919) जब रुकी तो यात्रियों के सामान की जांच की गई। जीआरपी एंटी सेबोटाज टीम को बुलाकर बैग की जांच की गई तो उसमें से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुईं।
पिछला लेखAlert पर पंजाब के ये शहर, मौमस को लेकर आ गई बड़ी Update
अगला लेखPunajb: पुलिस Encounter, ग्रेनेड हमलों का Mastermind ढेर