होम latest News Live-in Relationship के कारण ताना-बाना हो रहा कमजोर : महिला आयोग

Live-in Relationship के कारण ताना-बाना हो रहा कमजोर : महिला आयोग

0

राज लाली गिल ने सहजीवन संबंध के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज के लिए चिंताजनक प्रवृत्ति है।

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने सहजीवन संबंध (लिव-इन रिलेशनशिप) के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज के लिए चिंताजनक प्रवृत्ति है। पटियाला पुलिस लाइन में लोक अदालत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न केवल युवक-युवतियां बल्कि कुछ विवाहित व्यक्ति भी ऐसे रिश्तों में लिप्त हो रहे हैं, जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है।
राज्य सरकार से करेंगी सिफारिश-
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिल ने इस पर अंकुश लगाने की आवशय़कता पर बल दिया और कहा कि वह इस मामले में कानून में संशोधन के लिए राज्य सरकार से सिफारिश करेंगी।
लोक अदालतें आयोजित-
लोक अदालत के दौरान गिल ने 35 मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों को कई शिकायतों की पुनः जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि कई महिलाएं मोहाली स्थित आयोग के कार्यालय में जाने में असमर्थ हैं, यही कारण है कि जिलों में इस तरह की लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं।
पिछला लेखICC Trophy; Afg vs Aus, 10th Match: बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच; ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगला लेखJalandhar में होने वाली पुलिस मीट के लिए Himachal Police टीम रवाना, SP संदीप धवल ने दी शुभकामनाएं