होम latest News UP और Punjab Police की बड़ी सफलता, Babbar Khalsa International का आतंकी...

UP और Punjab Police की बड़ी सफलता, Babbar Khalsa International का आतंकी गिरफ्तार

0

Uttar Pradesh STF और Punjab Police को एक बड़ी सफलता मिली है।

Uttar Pradesh STF और Punjab Police को एक बड़ी सफलता मिली है, बता दे कि पुलिस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक ‘सक्रिय आतंकवादी’ को यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है।

ISI से जुड़ा Babbar Khalsa International का आतंकी हुआ गिरफ्तार

बता दे कि पुलिस द्वारा एक समन्वित संयुक्त अभियान में, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI के एक सक्रिय कार्यकर्ता, लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर, निवासी ग्राम कुर्लियान, थाना रामदास, अमृतसर, पंजाब को कोखराज थाना क्षेत्र, कौशाम्बी (UP) से गिरफ्तार किया गया है।

विदेशी पिस्तौल सहित अन्य हथियार बरामद

मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति जर्मनी स्थित बीकेआई कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के अधीन काम कर रहा था और पाकिस्तान की ISI के सीधे संपर्क में था। स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी पाकिस्तान स्थित बीकेआई सरगना हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित BKI कार्यकर्ता हैप्पी पासियन का प्रमुख सहयोगी है।

वहीं पुलिस को लाजर मसीह के पास से हथगोले और एक विदेशी पिस्तौल सहित हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। बता दे कि वह पंजाब में कई आपराधिक मामलों में वांछित है। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

पिछला लेखनशे के खिलाफ Action मोड में Punjab Government , आज कैबिनेट मंत्री राज्य के अलग अलग जिलों में अधिकारियों संग करेंगे बैठक
अगला लेखअब ब्रिटेन में अवैध भारतीयों प्रवासियों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ ! पंजाबियों पर कड़ी कार्रवाई, 609 गिरफ्तार