बतौर खिलाड़ी बन सकते हैं दिल्ली के ट्रंप कार्ड
लेकिन, अब जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही खेलना चाहते हैं, राहुल का ये फैसला भी दिल्ली के लिए काम कर सकता है. IPL में राहुल सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स करने वाले खिलाड़ियों में एक रहे हैं. उन्होंने 2018 से 2024 तक खेले IPL के 7 सीजंस में से 6 में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
राहुल कप्तान नहीं होंगे तो अक्षर का कप्तान बनना तय लग रहा है. मगर समस्या ये है कि उनके पास IPL में राहुल के जैसे कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं रहा है. एक खिलाड़ी के तौर पर तो गेंद और बल्ले से उन्होंने खुद को कई बार साबित किया है. मगर बतौर कप्तान अभी उन्हें खुद को साबित करना होगा. संभवत: दिल्ली कैपिटल्स ऐसा करने का उन्हें वो मौका दे,