Jalandhar के Improvement Trust में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है।
शहर के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, डिप्टी मेयर ने एक उधेड़ उम्र के व्यक्ति को आज थप्पड़ मार दिए, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन राजविंदर कौर की ज्वाइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और उनके समर्थकों ने व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए समर्थकों ने बताया कि उक्त उधेड़ उम्र का व्यक्ति पहले भी उनकी जेब से मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर चुकी है। आज सभी न उसे रंगे हाथों काबू कर लिया गया है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने इन आरोपों से इनकार किया।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह AAP का समर्थक है और मंत्री के साथ यहां पर आया है। आपको बता दें कि आज इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के ने चेयरमैन की ज्वाइनिंग के मौके पर ‘आप’ पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, विधायक बलकार सिंह व जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा कार्यालय में राजविंदर कौर को बधाई देने पहुंचे थे।
दूसरी तरफ डिप्टी मेयर ने इस संबंधी बातचीत करते हुए कहा कि, उक्त व्यक्ति पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, लेकिन आज उनके समर्थकों ने उसे रंगे हाथों काबू कर लिया है।
डिप्टी मेयर ने बताया कि उक्त व्यक्ति मोबाइल फोन के साथ-साथ एक पार्षद के पैसे चुराने की कोशिश की है। इसने एक साल पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया, जिसके वीडियो भी संभाल कर रखें हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।