होम latest News Jalandhar के इस मशहूर Hotel में बवाल, होश उड़ा पूरा मामला

Jalandhar के इस मशहूर Hotel में बवाल, होश उड़ा पूरा मामला

0

शहर के मॉडल टाउन स्थित The Dolce में देर रात भारी हंगामा होने से बवाल मच गया।

जानकारी के अनुसार उक्त होटल में खाना खाने आए रोहन नामक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने यहां वेज आर्डर दिया था, लेकिन होटल कर्मियों द्वारा उन्हें नॉनवेज खिलाया गया है। जिसके बाद गुस्से में आए युवकों ने हल्ला-बोल दिया, उनका कहना है कि होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं होटल मालिक का कहना है कि स्टाफ की गलती से ऐसा हुआ है, इसके लिए माफी मांगते है।
पिछला लेखIPL में MS Dhoni ने बना लिए इतने रन तो बन जाएंगे नंबर 1 खिलाड़ी
अगला लेखChampions Trophy 2025 में बिना मैच खेले ही 3 खिलाड़ी बने करोड़पति, भारतीय टीम के हर मेंबर को मिलेगा इतना पैसा