होम latest News Punjab App : Manish Sisodia बने Punjab आम आदमी पार्टी के नए...

Punjab App : Manish Sisodia बने Punjab आम आदमी पार्टी के नए इंचार्ज

0

आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी नेतृत्व बड़ा परिवर्तन हुआ है।

आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी नेतृत्व बड़ा परिवर्तन हुआ है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह-प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली AAP संयोजक नियुक्त किया गया है। भारद्वाज ने गोपाल राय की जगह ली है। वहीं, गोपाल राय पार्टी के गुजरात मामलों के प्रभारी, पंकज गुप्ता पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी और संदीप पाठक पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी नियुक्त किये गये।

पंजाब प्रभारी नियुक्त होने के बाद मनीष सिसोदिया का पहला बयान आया सामने
पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “… AAP की तरफ से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने का आदेश दिया है। मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने 3 साल पहले जिस तरह अरविंद केजरीवाल को मौका दिया था, उसके बाद से ही पंजाब में बहुत काम हुए हैं… पंजाब के इतिहास में इतने काम पहले कभी नहीं हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत अच्छे काम किए हैं… पंजाब में AAP के प्रभारी के रूप में मेरी कोशिश यही रहेगी कि पंजाब के लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें…”
पिछला लेखChampions Trophy 2025 में बिना मैच खेले ही 3 खिलाड़ी बने करोड़पति, भारतीय टीम के हर मेंबर को मिलेगा इतना पैसा
अगला लेखBorder बंद होने से सीधा नुकसान पंजाब का … सांसद मीत हेयर ने की प्रदर्शनकारी किसानों से अपील