होम latest News Punjab सरकार का Jalandhar में बड़ा Action, इस आफिसर को किया Suspend

Punjab सरकार का Jalandhar में बड़ा Action, इस आफिसर को किया Suspend

0

Punjab Government  की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

शहर में एक आफिसर के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि डी.सी. जालंधर हिमांशु अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त एक्शन लेते हुए कानूनगो वरिंदर कुमार को सस्पैंड कर दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने यह एक्शन वरिंदर के खिलाफ अनियमिताओं की शिकायत मिलने के बाद लिया है और उससे शाहकोट के सब-रजिस्ट्रार का चार्ज भी वापस ले लिया है। उल्लेखनीय है कि गत समय पहले ही वरिंदर कुमार पटवारी से कानूनगो पद पर पदोन्नत हुए थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान तहसील शाहकोट वरिंदर का मुख्यालय होगा। उन्होंने कहा कि कानूनगो पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों की ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानूनगो का सस्पैंड होना भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा।
पिछला लेखBorder बंद होने से सीधा नुकसान पंजाब का … सांसद मीत हेयर ने की प्रदर्शनकारी किसानों से अपील
अगला लेखMiss World के ताज के लिए होगा 120 देश की सुंदरियों के बीच मुकाबला, 21 साल की Nandini Gupta भारत को करेंगी Represent