होम latest News Madhuri Dixit Fashion: लाल साड़ी में बिखेरा जलवा…फैंस ने की तारीफें

Madhuri Dixit Fashion: लाल साड़ी में बिखेरा जलवा…फैंस ने की तारीफें

0

माधुरी दीक्षित जब भी कहीं नजर आती हैं, उनका अंदाज सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है।

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का क्रेज आज भी लोगों के बीच देखने को मिल जाता है। हसीना फिल्मी पर्दे पर अब भले ही पहले के मुकाबले कम नजर आती हैं, लेकिन अक्सर ही वह कई शो में बतौर जज कुर्सी संभाले दिखती हैं। जहां उनका स्टाइलिश अवतार देखने को मिलता है। खासकर, साड़ी में उनकी खूबसूरती को पसंद किया जाता है।

वहीं, अब माधुरी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां वह लाल साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। हसीना का देसी ग्लैमर दिखाता ये अंदाज इतना शानदार है कि कोई उनकी उम्र का भी अंदाजा नहीं लगा सकता। यकीन मानिए आप भी 57 साल की एक्ट्रेस के लुक के फैन बन जाएंगे।

लाल साड़ी में सजीं हसीना

माधुरी यहां रॉ मैंगो लेबल की स्टनिंग रेड साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जिसे खुले पल्लू के साथ ड्रैप करके उन्होंने एलिगेंस के साथ क्लास दिखाई। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने अपनी टीम के साथ मिलकर बड़े ही शानदार तरीके से स्टाइल किया।

हसीना की सिल्क साड़ी को ज्यादा किसी हैवी वर्क या पैटर्न से नहीं सजाया गया है। इसके बॉर्डर को सुनहरा रखा, तो साड़ी पर पत्तियों वाला डिजाइन है। जिसके साथ उन्होंने गोल नेकलाइन वाला मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना। जिस पर सुनहरी बूटियां हैं और बैक पर डोरियों वाला डिजाइन देकर नेक को डीप रखा है।
पिछला लेख‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ के अभियान के तहत अब तक हैरोइन, अफीम, गांजा समेत करीब 2100 किलो नशीले पदार्थ जब्त
अगला लेखIndian Army में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक