होम latest News IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से...

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से हराया

0

14वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आठ विकटो से जीत हासिल कर ली है। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर 170 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

आरसीबी की पारी RCB = 169/8 (20)

आरसीबी के दमदार प्लेयर लियाम लिविंगस्टोन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 169 रन लगाए है। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन और साई किशोर ने दो विकेट झटके। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
(इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।)

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।

पिछला लेखKejriwal की नशा तस्करों को सख्त चेतावनी, कहा- पंजाब के बच्चों की जिंदगी से खेलने वालों को बख्शेंगे नहीं!
अगला लेखPunjab Police का एक्शन: 17.70 ग्राम हेरोइन सहित महिला कांस्टेबल को किया गिरफ्तार