होम latest News Jalandhar को मिला नया DCP, जानें किन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Jalandhar को मिला नया DCP, जानें किन्हें सौंपी जिम्मेदारी

0

पंजाब पुलिस में बढ़िया कारगुजारी निभाने वाले व राज्य भर के कई शहरों में अपनी सेवाएं निभा चुके नरेश डोगरा को डी.सी.पी. आप्रेशन की कमान सौंपी गई है।

पंजाब पुलिस में बढ़िया कारगुजारी निभाने वाले व राज्य भर के कई शहरों में अपनी सेवाएं निभा चुके नरेश डोगरा को डी.सी.पी. आप्रेशन की कमान सौंपी गई है। डोगरा ने बताया कि शहर उनके लिए नया नहीं है। इससे पहले भी शहर में वह काफी समय तक ए.सी.पी. सैंट्रल, ए.डी.सी.पी. सिटी 1 व ए.आई.जी. पी.ए.पी. में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
dcp dogra
उन्होंने बताया कि शहरवासियों के प्यार व अपने माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें शहरवासियों की सेवा करने का दोबारा सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शहर में लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखना व हर किसी के काम को पहल के आधार पर करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होने बताया कि चार्ज संभालने के बाद शहर की नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग करके उन्हें शहर में नाकेबंदी करने के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने व पी.सी.आर दस्ते को पैट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि लोगों को इंसाफ पाने के लिए थानों व कमिश्नरेट आफिस में अपने काम के लिए धक्के नहीं खाने पडे़गे। हर किसी के काम को पहल के आधार पर करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी भी मुलाजिम या अधिकारी की किसी काम भी लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछला लेखड्रग तस्करी में शामिल अमन का ‘Moosewala’ कनेक्शन, परिवार की सुरक्षा में हेड कांस्टेबल तैनात
अगला लेखनवरात्रि का व्रत खोलने ढाबे पहुंचा परिवार, शाकाहारी भोजन में मिली चिकन की हड्डियां…