होम latest News Amritsar से जाली मुद्रा और पिस्टल सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

Amritsar से जाली मुद्रा और पिस्टल सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

0

पंजाब में एक व्यक्ति को दो लाख 15 हजार रुपये मूल्य की जाली मुद्रा और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब में एक व्यक्ति को दो लाख 15 हजार रुपये मूल्य की जाली मुद्रा और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।  पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी जरमन सिंह को अमृतसर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि नौ एमएम पिस्टल, एक 0.30 कैलिबर पिस्टल, तीन मैगजीन और दो लाख 15 हजार 500 रुपये मूल्य की जाली मुद्रा बरामद की गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देशय़ से यह खेप भेजी गई थी। यादव ने बताया कि अमृतसर के घरिंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
पिछला लेखपंजाब 12 हजार स्कूलों में 2,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने के उपलक्ष्य में शुरू करेगा ‘सिख्य क्रांति’
अगला लेखJalandhar : मोबाइल हाउस के पास एक मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड