होम latest News Gippy Grewal की फिल्म का विरोध, सिखों के चरित्र को गलत तरीके...

Gippy Grewal की फिल्म का विरोध, सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने का आरोप

0

लुधियाना में कुछ लोग फिल्म के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए सिनेमाघरों के बाहर पहुंच गए।

पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म अकाल द अनकॉनक्वेर्ड को रिलीज के बाद से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लुधियाना में कुछ लोग फिल्म के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए सिनेमाघरों के बाहर पहुंच गए। फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म में कलाकारों ने नकली दाढ़ी और बाल रखकर खुद को सिख बताने की कोशिश की है।
सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया- प्रदर्शनकारी
लुधियाना में एक मॉल के बाहर सिख संगठनों ने गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि इस फिल्म में सिखों का चरित्र उजागर किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्मग्रंथ में ऐसा नहीं लिखा है कि सिखों के धर्मग्रंथ को इस तरह से प्रस्तुत किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि गिप्पी ग्रेवाल अपने गानों पर लड़कियों से परफॉर्म करवाते हैं और इसके साथ ही उन्होंने अब अपने सिख धर्म में भी रोल अदा किया है, उन्होंने कहा कि इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देंगे।
जब पुलिस को विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली तो पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म से जुड़े सिनेमा हॉल के प्रबंधकों से बात की है और उन्होंने बताया कि सिख संगठनों में रोष है और उनसे भी बातचीत की जा रही है।
पिछला लेखJalandhar ग्रेनेड हमले में पुलिस को मिली बड़ी सुराग, रेलवे स्टेशन के CCTV में दिखा तीसरा आरोपी
अगला लेखPunjab Congress में स्लीपर सेल, वारिंग ने पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी