होम latest News Amritsar Police की बड़ी कार्रवाई: 18 किलो हेरोइन के साथ 1 तस्कर...

Amritsar Police की बड़ी कार्रवाई: 18 किलो हेरोइन के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

0

पंजाब में युद्ध नाशियाँ विरुद्ध अभियान के तहत प्रतिदिन सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पंजाब में युद्ध नाशियाँ विरुद्ध अभियान के तहत प्रतिदिन सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पंजाब पुलिस नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन ले रही है। वहीं आज अमृतसर पुलिस ने एक अभियान में सफलता हासिल की है। बता दें कि, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए एन टी एफ), बॉर्डर रेंज, अमृतसर ने गांव खैरा, थाना घरिंडा, अमृतसर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से लगभग 91 करोड़ रुपए की 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी में बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हीरा सिंह उर्फ हीरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंडा निवासी गांव दौके, थाना घरिंडा, पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर बिल्ला से जुड़े थे। वे सीमा पार से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे और तस्कर के निर्देशों के अनुसार इसकी आपूर्ति कर रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि कुल¨वदर सिंह को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई में अथक प्रयास कर रही है, ताकि राज्य के लिए एक सुरक्षित और ड्रग-मुक्त भविष्य सुनिश्चित हो सके।
पिछला लेखअवैध कब्जा करने वाले दें ध्यान, Punjab में अब इस 20 एकड़ की जमीन पर सरकार की नजर
अगला लेखPunjab में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अधिकारियों के हुए तबादले