दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने मुंबई के खिलाफ रविवार को 89 रनों की पारी खेली।
आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया। दिल्ली की यह इस सीजन की पहली हार है। टीम को करुण नायर ने 89 रनों की पारी खेलकर जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिर में वो चूक गए। इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बवाल बढ़ गया है।
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को लेकर बात की और कहा कि रणजी ट्रॉफी एक जंगल की तरह है। जहां कितना भी खास प्रदर्शन हो, उसकी कोई कीमत नहीं है। उन्होंने करुण नायर के घरेलू प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘वह रणजी था, यह आईपीएल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सालाना वर्ल्ड कप है। वहां रन बनाएं मतलब जंगल में मोर नाचा किसने देखा। यहां अच्छा खेलोगे तो देखेंगे।’
नायर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
तीन साल बाद आईपीएल खेल रहे नायर ने मुंबई से मिले 206 रनों के टारगेट के जवाब में 40 गेंदों पर 89 रन बनाए। अपनी इस पारी के साथ उन्होंने कहीं ना कहीं नवजोत सिंह सिद्धू को करारा जवाब दिया है। 33 साल के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार 2022 सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल मैच खेला था। उन्होंने 40 गेंदों पर 89 रन बनाए, जो आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर है। उन्होंने यहां अपने 83 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा, जो उन्होंने 2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।
नायर ने की बुमराह की पिटाई
नायर ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो आईपीएल में उनकी 11वीं और सात साल में पहला फिफ्टी है। टूर्नामेंट में उनकी आखिरी फिफ्टी 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आई थी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जोरदार बैटिंग की और उनके एक ओवर में दो छक्के की मदद से 18 रन बटोरे।