होम latest News Pratap Bajwa के 32 बम वाले बयान पर AAP प्रवक्ता मलविंदर कंग...

Pratap Bajwa के 32 बम वाले बयान पर AAP प्रवक्ता मलविंदर कंग ने कसा तंज

0

गत दिन टी.वी. चैनल पर 32 बम वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा सवालों में घिर गए हैं।

 गत दिन टी.वी. चैनल पर 32 बम वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा सवालों में घिर गए हैं। उन्होंने गत दिन टी.वी. चैनल पर एक बयान दिया था कि 18 बम फट चुके हैं और 32 बम फटने वाले हैं।
इस बयान पर सियासत गरमा गई है। आप के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने तंज कसा है कि प्रताप बाजवा साहेब के पास टी.वी. चैनलों पर बैठ कर घंटों-घंटों इंटरव्यू व बयानबाजी करने का समय है कि इतने बम धमाके हो सकेत हैं और इतने बम आए हैं।
जब उक्त बयानबाजी पर पुलिस ऑफशियल बयान लेना चाहती है कि उनके पास अगर कोई इनपुट हैं, उसके बारे में ऑथेंटिक जानकारी लेना चाहते हैं तो बाजवा साहेब के पास थाने जाने का समय नहीं है। अथॉरिटी के पास जाने का समय नहीं है। मलविंदर कंग ने कहा कि प्रताप बाजवा दोहरा मापदंड क्यों अपना रहे हैं।
देश व पंजाब की सुरक्षा को खतरे में  डाल रहे हैं। अगर आप सच बोल रहे हैं, आपके पास कोई सबूत है, इनपुट है, शेयर करने में क्या गुरेज है।
देश व पंजाब की सुरक्षा से ज्यादा इतना कौन सा जरूरी काम है जिसके लिए आप पंजाब पुलिस को कोई इनपुट नहीं देना चाहते। आप क्यों पंजाब व देश के लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना चाहते हैं।
पिछला लेख50 बम आ चुके हैं, 18 फट चुके हैं…कांग्रेस नेता Pratap Singh Bajwa के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री मान, FIR दर्ज
अगला लेखMoga Police ने 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 250 ग्राम हेरोइन और बाइक की जब्त