होम latest News विदेशी गैंगस्टरों के लिए काम करने वाले 2 बदमाशों का हुआ Encounter

विदेशी गैंगस्टरों के लिए काम करने वाले 2 बदमाशों का हुआ Encounter

0

तरनतारन जिले के नौशहरा पन्नुआ गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए।

तरनतारन जिले के नौशहरा पन्नुआ गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए। उनकी पहचान महकप्रीत सिंह और युवी के रूप में हुई है। दोनों गैंगस्टर विदेश में रहकर सतनाम सत्ता और जैसल के लिए काम कर रहे थे।
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल बरामद की है। जानकारी के अनुसार ये अपराधी फिरौती वसूलने वाले गिरोह के लिए काम कर रहे थे और पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है तथा मामले की जांच जारी है।
पिछला लेखHappy Passia कौन? भारत का मोस्ट वॉन्टेड टेरेरिस्ट, अमेरिका में गिरफ्तारी; पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका अंजाम
अगला लेखKhalistani Pannu ने किया ‘बाजवा का समर्थन’, आप ने पूछा- बाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है?