होम latest News BSF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर सीमा पर 6 पिस्तौल और...

BSF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर सीमा पर 6 पिस्तौल और 14 मैगजीन किए बरामद

0

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहीम के तहत राज्य में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है।

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहीम के तहत राज्य में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पंजाब में अवैध काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि, आज बीएसएफ अधिकारियों ने पंजाब पुलिस के सहयोग से अमृतसर सीमा पर एक महत्वपूर्ण हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर जालंधर के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को एक विशेष सूचना के आधार पर किए गए व्यापक तलाशी अभियान में अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से 06 पिस्तौल और 14 मैगजीन मिलीं।
अधिकारी ने बताया कि संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान, अमृतसर जिले के महावा गांव के निकट एक कटे हुए खेत से एक बड़े पैकेट की बरामदगी हुई, जो पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था और जिस पर धातु के तार की अंगूठी लगी हुई थी। पैकेट खोलने पर उसमें छह पिस्तौल और 14 मैगजीन प्राप्त हुईं।
पिछला लेखAction में पंजाब सरकार: SHO और सहायक SHO को किया ससपेंड, जाने मामला
अगला लेखसांसद Amritpal Singh को Punjab वापिस लाने के लिए असम रवाना हुई पुलिस