होम latest News Udhampur मे शहीद जवान कौन? 2 महीने में आतंकियों से 11 बार...

Udhampur मे शहीद जवान कौन? 2 महीने में आतंकियों से 11 बार मुठभेड़, 6 सैन्य कर्मी बलिदान

0

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच उधमपुर में मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का जवान शहीद हो गया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच उधमपुर में मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर्प्स के GOC और सभी रैंक के लोगों ने 6 पैरा SF के बहादुर हवलदार झंटू अली शेख की कुर्बानी को सलाम किया। भारतीय सेना के X हैंडल पर ट्वीट करते हुए व्हाइट नाइट कोर की ओर से लिखा गया कि हम झंटू अली शेख को सलाम करते हैं, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।
पिछला लेखPunjab: नाबालिग लड़कियों की किडनैपिंग; मारपीट कर किया रेप, फिर करवाई मजदूरी
अगला लेखPahalgam Attack: टूरिस्टों को घुटनों के बल बैठाया, सिर झुकवाया और फिर बरसा दी गोलियां, आतंकियों की नई तस्वीर वायरल