होम latest News Punjab Government ने किया एक और वादा पूरा, भर दिए Bank...

Punjab Government ने किया एक और वादा पूरा, भर दिए Bank Account

0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5-5 लाख रुपए के चेक दिए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पंजाब में अब तक कुल 3044 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं और अब सरकार इन पंचायतों को कुल लगभग 150 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेगी। आज पठानकोट में मंत्री लालचंद कटारूचक एक ऐसी ही पंचायत को 5 लाख रुपए का चेक सौंपेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत दिवस के मौके पर यह घोषणा की थी कि राज्य की सभी सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे अपने गांवों के विकास कार्यों को और बेहतर ढंग से अंजाम दे सकें। यह कदम राज्य सरकार की ग्राम पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
पिछला लेखJalandhar: RTO कार्यालय में लोगों को बड़ी राहत, मिल रही ये सुविधा
अगला लेखPunjab के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर आ गई बड़ी खबरके स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर आ गई बड़ी खबर