Iqbal Singh Lalpura ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां पर आतंकी हमला नहीं बल्किएक सुनियोजित नरसंहार हुआ है।
भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड और चयन समिति के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां पर आतंकी हमला नहीं बल्किएक सुनियोजित नरसंहार हुआ है, जिसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट नीति रखी थी कि सबका साथ-सबका विकास।
Jammu-Kashmir को उन्होंने विशेष विकास पैकेज दिए थे और आज जम्मू-कश्मीर टूरिज्म कैपिटल के रूप में उभरकर सामने आ रहा था परंतु कुछ लोग जानबूझकर जम्मू कश्मीर को नजर लगा रहे हैं।
उन्होंने उक्त हमले का शिकार हुए परिवारों से संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि Modi Government की आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस की नीति रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, इस आतंकी हमले में मरने वालों के लिए लालपुरा के निवास स्थान पर शोक सभा रखी गई। इस दौरान आयोग की एडवायजरी पैनल सदस्य मोहम्मद रियाज व उनके टीम सदस्य उपस्थित हुए। मीटिंग में निंदा करते हुए लालपुरा ने कहा कि इस घटना में मरने वाले लोगों से हमें हमदर्दी और दुख है।
लालपुरा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हैं कि वह इस आतंकी संगठन के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करें। इस मौके पर डा. आमिर सलमान, डा. मोहम्मद एजाज, मुफ्ति नसीम अहमद, हाजी मो. नासिर, मो. मुजाहिद, मो. जाहिद, तारिक परवेज, हशकील हैदर, मो. मेहदी, सैयद इसरार हुसैन, गुलाम हुसैन आदि मौजूद थे।