होम latest News Punjab के हिस्से का पानी छीन रही है केंद्र सरकार… आप नेता...

Punjab के हिस्से का पानी छीन रही है केंद्र सरकार… आप नेता भारद्वाज BJP पर गरजे

0

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी  पर पंजाब के हिस्से का पानी छीनने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री बोल रहे हैं

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी  पर पंजाब के हिस्से का पानी छीनने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री बोल रहे हैं कि दिल्ली का पानी पंजाब ने रोक दिया जबकि यमुना या गंगा में से कोई भी नदी पंजाब से नहीं बहती है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा रोज झूठ बोलती है और रोज पकड़ी जाती है।
अब भाजपा के मंत्री बोल रहे हैं कि दिल्ली का पानी पंजाब ने रोक दिया जबकि ना यमुना और ना गंगा, इनमे से कोई भी नदी पंजाब से नहीं बहती है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है फिर भी इनसे सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दे दें, लेकिन बहाने न बनाएं।
प्रवेश वर्मा कर रहे हैं मजाक
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा मजाक कर रहे हैं। जब केंद्र सरकार ने सिंधु नदी को रोक कर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है तो भारत के पास पानी ही पानी है। इसमें से मात्र एक फीसदी पानी भारत सरकार दिल्ली को दे दे तो दिल्ली में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार कहती थी कि हरियाणा से दिल्ली को पानी नहीं आ रहा है, तब भाजपा और उपराज्यपाल कहते थे कि पानी बहुत है लेकिन दिल्ली सरकार को पानी बांटना नहीं आ रहा है।
पाकिस्तान के टॉयलेट तक में पानी नहीं बचा
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कमाल कर दिया, भाजपा कह रही थी कि केन्द्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोककर, पूरा पाकिस्तान सुखा दिया है। वहां तो टॉयलेट तक में पानी नहीं बचा। वो सारा पानी कहां गया? थोड़ा सा सिंधु नदी का पानी दिल्ली भी ले आओ या सब झूठ था?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अब तो पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द हो चुका है।
केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक दिया है। पाकिस्तान में सूखा पड़ गया है। वो पाकिस्तान के हिस्से का पानी हरियाणा और दिल्ली को क्यों नहीं दे देते? भाजपा पंजाब का ही पानी क्यों छीन रही है। भाजपा की सरकार गुंडागर्दी करके पंजाब के हिस्से का पानी छीन रही है। अब दिल्ली में इनकी चार इंजन की सरकार है। फिर भी इनसे सरकार नहीं चल रही है।’’
Google search engine


पिछला लेखगुरु काशी में गूंजेंगे सूफी राग: Hansraj Hans बने विरासत पीठ के नए अध्यक्ष
अगला लेखनशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 250 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार