होम अजब गजब पंजाब सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की वीडियो मामले की SIT...

पंजाब सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की वीडियो मामले की SIT करेगी जांच, DIG के नेतृत्व में बनी टीम, पीड़ित को मिलेगी सुरक्षा, पढ़ें पूरा मामला

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : अश्लील वीडियो मामले में आरोपों के घेरे में आए पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और वन मंत्री लाल चंद कटारूचक्क मामले की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। पंजाब पुलिस ने इस मामले में डीआईजी बार्डर रेंज नरेंद्र भार्गव की अगुवाई में तीन सदस्यी टीम गठित की है।

एसआईटी में पठानकोट के एसएसपी हरकंवलप्रीत सिंह और गुरदासपुर के एसएसएपी हरीश कुमार को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी तय समय में अपनी जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही मामले के पीड़ित को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। एसआईटी उससे अपना संपर्क रखेंगी।

पंजाब पुलिस ने एसआईटी गठन की जानकारी सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को दी, क्योंकि आयोग ने पांच मई को इस बारे मे पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की थी। वहीं, पुलिस ने कहा कि एसआईटी मामले की जांच में आयोग को पूरी सहायता और समर्थन प्रदान करेगी।

पिछला लेखलुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालियां की गोली मारकर हत्या, विवाद सुलझाने गया था, दोस्त ने ही मार डाला, पढ़ें
अगला लेखआतंकी हमले की आशंका के बाद NIA व NSG जांच के लिए अमृतसर पहुंची, MHA ने मांगी रिपोर्ट