होम अजब गजब लग्जरी कारों का शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में 21 लाख रुपए...

लग्जरी कारों का शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में 21 लाख रुपए में बिका 0001 नंबर, बाकी फैंसों नंबरों पर भी लोगों ने खूब लुटाए पैसे, पढ़ें

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : लग्जरी कारों का शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में फैंसी नंबर खरीदने का खासा क्रेज है। रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथारिटी (आरएलए) चंडीगढ़ की तरफ से करवाई गई वाहनों के सीएच-01-सीक्यू सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-आक्शन में 0001 नंबर 21 लाख 22 हजार में बिका है। वहीं 0009 नंबर 11 लाख 10 हजार रुपये में बिका है।

ई-आक्शन में फैंसी नंबर 0001 से 9999 सहित पुरानी सीरीज के बचे नबरों भी शामिल किए गए थे। यह आक्शन में 24 से 26 मई तक 462 फैंसी नंबरों के लिए बोलीदाताओं ने बोली लगाई। इस ई-आक्शन से आरएलए विभाग ने कुल 2,57,68000 रुपये का राजस्व जुटाया है।

इन नंबर की लगी सबसे ज्यादा बोली

सीरीज नंबर आक्शन रेट

सीएच-01-सीक्यू-0001 – 21,22,000

सीएच-01-सीक्यू-0009 – 11,10,000

सीएच-01-सीक्यू-0008 – 9,01,000

सीएच-01-सीक्यू-0007 – 8,56,000

सीएच-01-सीक्यू-9999 – 8,33,000

सीएच-01-सीक्यू-0002 – 7,52,000

सीएच-01-सीक्यू-0005 – 7,19,000

सीएच-01-सीक्यू-0003 – 7,03,000

सीएच-01-सीक्यू-0004 – 6,00,000

सीएच-01-सीक्यू-0006 – 4,67,000

पिछला लेखकनाडा में पंजाबी युवती की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले ही गई थी स्टडी वीजा पर ब्रैम्पटन, पढ़ें
अगला लेखपीएम मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की मीटिंग में केजरीवाल, भगवंत मान समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्री रहे गैर-हाजिर, पढ़ें क्या रही वजह