अमृतसर, (punjabprotv) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। रणजीत एवेन्यू में बिना लाइसेंस चल रहे Hoppers बॉर पर पुलिस टीम ने रेड की है। पुलिस ने वहां से 27 पेटियां बीयर और 22 पेटियां शराब बरामद की गई है। पुलिस ने बॉर मैनेजर ओम प्रकाश के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी थी कि इस बॉर का लाइसेंस खत्म हो चुका है। उसके बावजूद वह बॉर चला रहा है। पुलिस पार्टी ने रेड करके मौके से सारा स्टॉक जब्त कर लिया है।