होम अजब गजब ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाला श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार...

ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाला श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार का पदभार, पढ़ें

0

अमृतसर, (punjabprotv) : ज्ञानी रघबीर सिंह ने गुरुवार को सिखों की सर्वोच्च सीट श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पहले इस पद पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह थे। एसजीपीसी के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि कुछ दिन पहले, एसजीपीसी ने ज्ञानी रघबीर सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब का नया जत्थेदार बनाने का फैसला लिया था। वीरवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया गया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि सभी पांच तख्तों के सिख नेता आज यहां पहुंचे हैं। इस अवसर पर सिरमौर जत्थेबंदी, दमदमी तखसाल और निहंग सिख सिरमौर जत्थेबंदियां भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरे एसजीपीसी की ओर से ज्ञानी रघबीर सिंह को बधाई देते हैं।

पिछला लेखमान सरकार ने जालंधर के हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम को जारी की अब तक की सबसे बड़ी ग्रांट, डीसी ने सचिव को सौंपा पत्र
अगला लेखजालंधर-नकोदर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया कैंटर, टायर बदल रहे ड्राइवर और कैंटर चालक की मौत, पढ़ें खबर