होम अजब गजब मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंपों...

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंपों की संख्या बढ़ाई, अकेले जालंधर में 51 कैंप बनाए गए, पढ़ें

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में राहत कामों के काम में तेज़ी लाने के निर्देशों के बाद राहत कैंपों की संख्या 127 से बढ़ा कर 183 कर दी गई है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावितों तक खाने-पीने का सामान और ज़रूरी दवाओं आदि पहुँचाने का काम भी तेज़ कर दिया गया है।

एक प्रवक्ता ने बताया कि 13 जुलाई प्रातः काल 8 बजे तक 14 जिलों के 1159 गाँव बाढ़ प्रभावित हुए हैं। इसके इलावा कई जिलों के शहर और कस्बे भी बाढ़ से प्रभावित हुये हैं। इन बाढ़ प्रभावितों के लिए कुल 183 राहत कैंपों की स्थापना की गई है। 25 कैंप पटियाला में, 16 रूपनगर में और 7 कैंप मोगा में चल रहे हैं। इसी तरह लुधियाना में 3 मोहाली में 22, ऐसबीऐस नगर में 2 संगरूर में 3 फ़िरोज़पुर में 36, होशियारपुर में 3 तरन तारन में 7 जालंधर में 51 और कपूरथला में 8 राहत कैंप स्थापित किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य के 18802 बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है। पटियाला में 13518, रूपनगर में 2200, मोगा में 155, लुधियाना में 300, मोहाली में 1400, ऐसबीऐस नगर में 200, फतेहगढ़ साहिब में 500, तरन तारन में 19 और जालंधर ज़िले में 510 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया है। इस समय पर जो 14 ज़िले बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं उनमें पटियाला, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, तरन तारन, फ़िरोज़पुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोगा, लुधियाना, मोहाली और संगरूर के नाम शामिल हैं।

पशु पालन विभाग की तरफ से मिली जानकारी अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 630 पशुओं का इलाज किया गया है और 2896 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके इलावा ज़्यादातर जिलों ने अपनी एच. एस. टीकाकरण मुहिम पूरी कर ली है। राहत कामों में लगीं टीमें जरूरतमंद पशुओं का इलाज, फीड सप्लाई और चारा आदि मुहैया करवाने के लिए 24 घंटे काम कर रही हैं।

दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी मुसतैदी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं। प्रवक्ता अनुसार 315 रैपिड रिस्पांस टीमें (आरआरटी) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य का ख़्याल रखने में जुटी हुयी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में 186 मैडीकल कैंप लगाए हैं और अब तक कुल ओपीडी 6235 हैं।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुये बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाने पीने का सामान पहुँचाने के लिए ख़ाद्य और सिवल सप्लाई विभाग ने काम और तेज कर दिया है। सूखे भोजन के 40000 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं जबकि 23,00 सूखे भोजन के पैकेट बांटे जा चुके हैं।

पिछला लेखकपूरथला जेल में गैंगवार, लोहे की रॉड से सो रहे कैदियों पर हमला, एक की मौत
अगला लेखजालंधर : गोपाल नगर के बत्तरा पैलेस में रेड, मालिक काला बत्तरा और उसके छह साथियों को पुलिस ने जुआ खेलते किया गिरफ्तार