होम अजब गजब जिम में वर्कआउट दौरान इंजीनियर युवक की मौत, ट्रेडमिल पर रनिंग करते...

जिम में वर्कआउट दौरान इंजीनियर युवक की मौत, ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय हुआ हादसा, पढ़ें खबर

0

न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : इस समय की दुखद खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। दिल्ली में वर्कआउट के दौरान एक इंजीनियर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल में रनिंग कर रहा था।

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया और इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  मृतक सक्षम प्रूथी रोहिणी इलाके में ही एक जिम में रोज़ाना एक्सरसाइज करने जाता था। सक्षम ने बीटेक का स्टूडेंट रह चुका है और वह  गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था।

मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे जब सक्षम एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया और वह उसका शिकार हो गया।  आनन-फानन में सक्षम को जब  हॉस्पिटल लेजाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चला।

पिछला लेखफरीदकोट के डीएसपी हैडक्वार्टर को विजिलेंस ने 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार, पढ़ें
अगला लेखअमरनाथ यात्रा : दर्शन करने वालों का आंकड़ा तीन लाख के पार, जम्मू से 6523 श्रद्धालु कश्मीर के लिए रवाना