होम अजब गजब पूरे सत्र के लिए निलंबित होने के बाद आप सांसद सुशील रिंकू...

पूरे सत्र के लिए निलंबित होने के बाद आप सांसद सुशील रिंकू का बड़ा बयान, बोले-सस्पेंड होने पर मुझे कोई अफसोस नहीं, पढ़ें

0

नई दिल्ली, (punjabprotv) : आम आदमी पार्टी (AAP) के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को गुरुवार को संसद के शेष मानसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. दिल्ली सेवा विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद वह सदन के वेल में आ गए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पर कागज फाड़कर फेंक दिए.

विधेयक पारित होने के तत्काल बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया, आम आदमी पार्टी के सदस्य रिंकू ने कागज फेड़कर आसन के सामने फेंका है. इनको निलंबित किया जाए. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर हंगामा करने के लिए राज्यसभा से पार्टी सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से पहले ही पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है. लिहाजा सुशील कुमार रिंकू पूरे सत्र के लिए निलंबित होने वाले AAP के दूसरे नेता हैं.

निलंबन की कार्रवाई होने के बाद AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि जब निर्वाचित सरकार की शक्तियां गैर-निर्वाचित और नौकरशाहों को दी जाती हैं तो यह एक तरह से संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि अदालत तय करेगी कि कौन भ्रष्ट है और कौन नहीं?  मुझे इस बात का अफसोस नहीं है कि लोगों के लिए आवाज उठाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुझे निलंबित कर दिया गया.

कौन हैं सुशील कुमार रिंकू?

सुशील कुमार रिंकू पंजाब के जालंधर की लोकसभा सीट से सांसद हैं. AAP से पहले वह कांग्रेस में थे, लेकिन पार्टी विरोधी एक्टिविटी की वजह से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. 10 मई को जालंधर में हुए लोकसभा उपचुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे थे. मौजूदा संसद सत्र के पहले दिन 20 जुलाई को सदस्य के रूप में शपथ ली थी.

पिछला लेखपंजाब में DSP रैंक के 167 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
अगला लेखजालंधर में शोरूम के एक वर्कर का बेरहमी से कत्ल, साथ रहता दोस्त फरार, उसी पर हत्या का आरोप, पढ़ें