होम प्रदेश 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे

8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे

0

दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और पुख़्ता की गई। इसके साथ ही  G-20 को लेकर दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे।

इन मैट्रो स्टेशन के गेट रहेंगे बंद
मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है. वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है।

दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को कैंसिल किया
इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। नॉर्थन रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन का 18वां आयोजन दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 9 से 10 सितंबर को होगा. जी-20 दुनिया के 20 देशों का ऐसा समूह हैं, जिसमें 19 देश और यूरोपियन संघ शामिल हैं। इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देश के साथ अन्य देशों को राष्ट्रध्यक्ष शिरकत करते हैं।

G20 का उद्देश्य क्या है?
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछला लेखएशिया कप बीच में छोड़ मुंबई वापस लौटे जसप्रीत बुमराह
अगला लेखगर्दन और कंधे के दर्द होने का रखा है परेशान, तो इन 4 एक्सरसाइजेज से मिलेगा आराम