होम ताजा खबर सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन के बारे में ये बात नहीं जानते...

सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे?

0

भारत में लगभग 13 मिलियन लोग प्रतिदिन रेलवे से यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे नेटवर्क के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे है. क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन से यात्रा करते समय आप इतनी आसानी से कैसे सो सकते हैं? यह तब संभव है जब आपको नॉन स्टॉप ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिले. भारत में एक ऐसी ट्रेन है जो ये सुविधा अपने यात्रियों को उपलब्ध कराती है. त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी ‘नॉन-स्टॉप ट्रेन’ है. यह वडोदरा और कोटा के बीच की दूरी बिना किसी रोक-टोक के तय करती है. चलिए आज की स्टोरी में इसके बारे में कोई अननोन फैक्ट जानते हैं.

528 किलोमीटर की यात्रा महज कुछ घंटों में

इंडियन रेलवे इस ट्रेन को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू करती है और कोटा तक नॉन स्टॉप यात्रा करती है. कोटा राजस्थान में पड़ता है. वहां से जब खुलती है तो नॉन स्टॉप वड़ोदरा तक रफ्तार भरती है. जिसका डिस्टेंस 528 किलोमीटर है. उसके लिए वह ट्रेन साढ़े छह घंटे का समय लेती है. बिना रुके चलने वाली इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह तय समय पर स्टेशन पर पहुंचती है. यह एक बड़ा कारण हैं कि यात्री दक्षिण भारत के तरफ जाने के लिए इस ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.

मिली है यह खास उपलब्धि

इस ट्रेन के पास इंडिया की सबसे लंबी राजधानी एक्स्प्रेस का तमगा भी हासिल है. यह दिल्ली से त्रिवेंद्रम तक का सफर तय करती है, जिसकी कुल लंबाई 2845 किलोमीटर है. इसके लिए वह ट्रेन टोटल 42 घंटे का समय लेती है. पहले यह ट्रेन साप्ताहिक तौर पर चलती थी. अब इसे सप्ताह में तीन दिन चलाया जाता है. अगर हम इस ट्रेन की स्पीड की बात करें तो वह 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस ट्रेन से हजारों लोग सफर करते हैं. इसमें जल्दी यात्रियों को टिकट नहीं मिलता है. बता दें कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. रोज लोग भारतीय रेल से हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं.

पिछला लेखचरण स्पर्श करना परंपरा ही नहीं सेहतमंद रहने का भी है राज, जानें इसके फायदे
अगला लेखApple ने iPhone15 सीरीज