रामा मंडी बाजार में स्थित छिंदे की हट्टी (कपड़ों की दुकान) पर बुधवार को ग्राहक बन कर आईं 4 महिलाएं बहुत ही चालाकी से दुकान से कीमती कपड़े चुराकर फरार हो गईं। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है और साथ ही दुकान मालिक ने कहा कि इन महिलाओं के बारे में जो भी उन्हें जानकारी देगा, उसका नाम गुप्त रखते हुए उसे 10 हजार रुपए की नकद राशि इनाम भी दिया जाएगा।
उक्त हट्टी के मालिक व रामा मंडी कपड़ा एवं सुनार एसोसिएशन के प्रधान गुरिंदर सिंह डिंपू भाटिया ने बताया कि उक्त महिलाएं, जिनके साथ एक छोटा बच्चा भी था, जब काफी समय दुकान पर कपड़े देखने के बाद कोई भी कपड़ा खरीद कर नहीं लेकर गईं तो उन्होंने उनके जाने के बाद दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि बिलकुल आगे होकर कपड़े देख रही तीन महिलाएं अपने पीछे एक बच्चा लेकर बैठी बुजुर्ग महिला ( उनकी ही साथी) को कुछ महंगे सूट पकड़ा रही थीं, जिन्हें बुजुर्ग महिला बच्चे की आड़ में छिपाती हुई दिखाई दे रही है।
डिंपू भाटिया ने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि यह महिलाएं ग्राहक नहीं थी बल्कि उन्होंने चोरी की वारदातों को चलाकी से अंजाम देने के लिए एक गिरोह बनाया हुआ है।उन्होंने कहा कि इस गिरोह को बेनकाब करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर जल्द ही ऐसा न हुआ तो यह महिलाएं किसी और दुकानदार को भी अपनी चालाकी का शिकार बना सकती हैं।