होम latest News कुदरत ने दिखाया अनोखा रंग

कुदरत ने दिखाया अनोखा रंग

0

आज कुदरत ने अपना अनोखा रंग दिखाया। मौसम का मिजाज बदलने से  सुबह-सुबह अचानक फिर से अंधेरा छा गया। आसमान में छाए  काले बादलों के कारण जहां लोग हैरत में पड़ गए, वहीं फिर से उन्हें लाइटें जलानी पड़ीं।

बता दें कि आज सुबह से ही पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है। इस मौके पर अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को आने वाले समय में पड़ने वाली ठंड का एहसास भी करा दिया, क्योंकि नवंबर का महीना आ जाने के बाद भी अभी तक ठंड का कोई खास असर या संकेत नहीं दिख रहा था, लेकिन अब इस बेमौसमी बारिश कारण ठंड का मौसम भी शुरू होने का एहसास हो रहा है।

सेवानिवृत्त जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. सतनाम सिंह मिआनी ने कहा कि यह मौसम खेती और प्रदूषित वातावरण के लिहाज से फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि पिछले कई दिनों से चल रहे धान की पराली के सीजन और किसानों द्वारा पराली को आग लगाने के कारण पर्यावरण बेहद प्रदूषित हो गया है।

पिछला लेखजालंधर के मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर जमकर गुंडागर्दी
अगला लेखपंजाब वासियों के लिए चिंताजनक खबर