होम latest News World Cup Final मैच को लेकर एडवाइजरी जारी

World Cup Final मैच को लेकर एडवाइजरी जारी

0

चंडीगढ़ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान पुलिस ने सड़कों पर तेज आवाज में संगीत बजाने, पटाखे चलाने, हंगामा करने और आवाजाही सहित कानून-व्यवस्था में खलल पैदा करने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने यह एडवाइजरी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ध्वनि प्रदूषण (नियम और कंट्रोल) नियम, 2000 के तहत जारी किए गए आदेशों के मद्देनजर जारी की है।

ऐसे में 19 नवंबर को गुजरात में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर एडवाइजरी जारी कर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। पुलिस ने कहा है कि अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थान पर 5 या उससे ज्यादा लोग बिना वजह इकट्ठा नहीं हो सकते। वहां पटाखे नहीं चला सकते। रात 10 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर डी.जे., कार संगीत, ढोल, बीट आदि तेज आवाज में नहीं बजाए जाएंगे।

इसके साथ ही बिना मंजूरी के किसी भी स्क्रीन को ओपन में मैच के लिए मंजूरी नहीं दी जाएगी। मैच के दौरान कोई जुलूस आदि नहीं निकाला जाएगा। किसी भी अप्रिय घटना से सख्ती से निपटा जाएगा। इस एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है।

PunjabKesari
पिछला लेखपर्सनल Loan लेना नहीं होगा आसान… RBI ने नियमों को किया सख्‍त
अगला लेखपंजाब के पर्यटन विभाग को जारी हुआ नोटिस