होम latest News Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट पर आज से कमर्शियल उड़ान शुरू

Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट पर आज से कमर्शियल उड़ान शुरू

0

अयोध्या में महर्षि वाल्मिकि इंटरनेशन एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद आज 6 जनवरी से दिल्ली और अयोध्या के बीच कमर्शियल उड़ानों की शुरुआत होगी, आज सुबह 11.55 मिनट पर दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो दोपहर 1.15 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पहुंचेगी. दिल्ली से अयोध्या के बीच जाने में 1.20 मिनट का समय लगेगा. हालांकि इसके बाद दस जनवरी से अयोध्या-दिल्ली के बीच नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी.

दस जनवरी से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा राम भक्तों को दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली कर लाएगी और लेकर जाएगी.पिछले दिनों 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और इसका नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखने का एलान किया था. 11 जनवरी से अहमदाबाद से भी अयोध्या के लिए फ़्लाइट शुरू हो जाएगी.

जल्द अन्य शहरों से भी शुरू होगी उड़ानें
जल्द ही अयोध्या को देश के दूसरे बड़े शहरों मुंबई और बंगलुरू से भी जोड़ने की तैयारी है. इन शहरों से भी जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी. बेंगलुरू और मुंबई जैसे शहरों से भी अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया जाएगा. इंडिगो ने 15 जनवरी से मुंबई और अयोध्या के बीच कनेक्टिविटी की घोषणा की है. जिसके बाद मुंबई के लोग भी सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को ही अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, जिसके बाद उन्होंने इसका नाम महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट रखने का एलान किया था. पीएम मोदी ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी कड़ी में यहां के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के साथ ही इसका नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह कदम महर्षि वाल्मीकि जी को देशभर के हमारे परिवारजनों की ओर से एक आदरपूर्ण श्रद्धांजलि है.’

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे, इस दिन यहां बड़ी संख्या में वीवीआईपी मेहमान पहुंचेंगे. ऐसे में यहां काफ़ी हलचल देखने को मिल सकती है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में रामभक्तों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से ये सारी तैयारियां की गईं हैं.

पिछला लेखPakistan: पाकिस्तान में मौलाना मसूदुर रहमान उस्मानी की गोली मारकर हत्या
अगला लेखपीएम मोदी पर अपमानजनक बयान के बाद एक्शन में भारत