बेशक रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहा है लेकिन यहां जालंधर शहर पूरी तरह से राममय बना हुआ है। घरों-गाड़ियों पर जहां भगवा लहरा रहा है वहीं पर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर भगवान राम का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से सज गया है। श्री देवी तालाब मंदिर आयोध्या से कम नहीं लग रहा है। मंदिर में रंग बिरंगे फूलों के साथ-साथ रंगीन रोशनियों से पूरी सजावट की गई है। राम लला के स्वागत में सवा लाख दीपक सजा दिए गए हैं, श्रद्धालुओं द्वारा विशेष तौर पर रंगोलियां बनाई जा रही हैं। मंदिर मे पिछले कल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है।
राम लला के स्वागत में घर-मंदिर सब करें रोशन–विज
पंजाब के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी के प्रधान शीतल विज ने कहा कि राम लला के स्वागत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने देश-विदेश में रहते पंजाबियों से अपील करते हुए कहा है कि वह राम लला के स्वागत में घर-घर को रोशन करें। अपने घरों-मंदिरों और परिसरों में दीपक जलाएं।
उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत का प्रसिद्ध तीर्थ शक्तिपीठ भगवान श्री राम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि श्री देवी तालाब मंदिर मिन्नी अयोध्या का रूप लिए हुए है। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
500 साल बाद मिली जीत का जश्न मनाएं
श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी के प्रधान शीतल विज ने कहा कि 500 साल की लंबी लड़ाई, प्रयासों और कई राम भक्तों की कुर्बानी के बाद अब श्री राम जी मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर में श्री राम लला जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। सैंकड़ों साल की लड़ाई के बाद मिली इस जीत के जश्न को सभी लोग दीपावली की तरह मनाएं।
उन्होंने कहा कि जालंधर ही नहीं बल्कि पूरी पंजाब में रामभक्तों के अंदर एक अलग उत्साह है। राज्य के सभी मंदिरों को राम लला के स्वागत के लिए सजाया गया है। उन्होंने कहा कि श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी पिछसे एक महीने से श्री राम लला के स्वागत की तैयारियो में जुटी हुई थी।