होम latest News Amritsar: हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने...

Amritsar: हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए ये खतरनाक हथियार

0

पंजाब पुलिस (Punjab Police) इन दिनों अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।

स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लाकर यहां लूटपाट करने वाले गिरोहों को सप्लाई करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की सुबह की गई कार्रवाई में आरोपितों के कब्जे से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन बरामद किए गए हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो का आपराधिक इतिहास है, जिसमें एक हत्या के मामला भी शामिल है। आरोपियों से तीन पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं। 

आरोपितों की हुई पहचान

डीजीपी गौरव यादव की तरफ से जारी गई प्रेस विज्ञप्ति में आरोपितों की पहचान छोटा हरिपुरा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ मट्टू, साहिल कुमार उर्फ मस्त और गुरु नानकपुरा निवासी प्रभजोत सिंह उर्फ प्रभ के रूप में बताई है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो का आपराधिक इतिहास है, जिसमें एक हत्या के मामला भी शामिल है। आरोपियों से तीन पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं।

आरोपियों के कब्जे बरामद हुए ये हथियार

पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित मध्य प्रदेश से हथियार लाकर वेरका स्थित वल्ला इलाके में रहने वाले अपराधी छवि के लोगों को सप्लाई कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद किए गए।

 

पिछला लेखPunjab: क्या जेल से बाहर आएगा सांसद Amritpal Singh? लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर रखी ये मांग
अगला लेखJammu & Kashmir के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी