पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन फरीदकोट डॉ. मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि हर साल दुनिया में करीब 12 लाख लोग साफ पीने के पानी के अभाव में मर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गर्मी और बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे हैजा, डायरिया, हेपेटाइटिस A और E आदि का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करना चाहिए तथा पानी को उबालकर पीना चाहिए। पीने के पानी को साफ बर्तन में ढककर रखना चाहिए। तालाबों के पास लगे पाइपों का पानी न पिएं।
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पानी को पीने योग्य बनाने के लिए क्लोरीन की गोलियां नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या नगर पालिका समिति कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती हैं।