होम latest News Punjab: सरकारी दफ्तरों को Bomb से उड़ाने की धमकी, सहमे लोग…

Punjab: सरकारी दफ्तरों को Bomb से उड़ाने की धमकी, सहमे लोग…

0

सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने के लिए लिखा गया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

पंजाब के जिला पठानकोट के सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ढाकी रोड पर धमकी भरे पोस्टर पुलिस ने बरामद किए है, जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद। साथ ही सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने के लिए लिखा गया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

पठानकोट में फिर दिखे संदिग्ध

बता दें कि पंगोली के समीप गांव गंदला लाहड़ी में किसी व्यक्ति की ओर से कुछ संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने पर लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद जिले की पुलिस व आई.टी.वी.पी. की ओर से संयुक्त रूप से काबिंग आप्रेशन के साथ कासो ऑपरेशन शुरू किया गया है। बता दें कि यह क्षेत्र सेना का होने के साथ जम्मू-कश्मीर की संवेदनशील सीमा के साथ लगने से संवेदनशील बन गया है। पिछले दिनों कठुओं जिले में आतंकियों की ओर से सेना की गाड़ी पर हमला करने से 4 जवानों को शहीद कर दिया गया था, तब से यह क्षेत्र संवेदनशील बन गया है।

पिछला लेखPassport Apply करने वालों के लिए अहम खबर, दी गई ये हिदायतें
अगला लेखPunjab में Active हुआ Monsoon, तेज आंधी तूफान के साथ बारिश, जानें कब…