होम latest News Punjab के राज्यपाल Banwarilal Purohit के काफिले के साथ बड़ा हादसा

Punjab के राज्यपाल Banwarilal Purohit के काफिले के साथ बड़ा हादसा

0

पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल का काफिला आज सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों की एक गाड़ी घरिंडा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार एक चंडीगढ़ पुलिस का कर्मचारी, तो दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस ( सीआरपीएफ) के जवान घायल हो गए।

बुधवार बाद दोपहर लगभग बारह साढ़े बारह बजे के करीब अचानक गाड़ी का टायर फटने की वजह से घायल हुए तीन लोगों का इलाज करवाने के लिए गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीएच) में लाया गया था, जहां उनके ब्लड टेस्ट के साथ एक्स-रे व एमआरआई करवाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि उन्हें कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है।

घायल लोगों को कराया गया इमरजेंसी में भर्ती

वहीं, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ही आए पंजाब पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी उनका इलाज करवाने के लिए दाखिल करवाया था।

बता दें कि राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायल हुए सुरक्षा कर्मचारियों को जीएनडीएच में दाखिल करवाने के बाद पहले तीनों ही घायलों को इमरजेंसी में रखा गया था, जिन्हें अब अस्पताल की वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

हादसे में चंडीगढ़ पुलिस का जवान भी हुआ घायल

पंजाब के राज्यपाल के बनवारी लाल पुरोहित की सुरक्षा कर्मचारियों में तैनात सीआरपीएफ के जवान विकास उपाध्याय उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से संबंधित है। जबकि राकेश शर्मा गढ़चिरौली महाराष्ट्र के रहने वाले है। इसके साथ ही साथ एक चंडीगढ़ पुलिस का जवान कुशाल सिंह है।

पिछला लेखPathankot के एक गांव में देखे गए 7 संदिग्ध, स्केच जारी कर सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस
अगला लेखPunjab News: उम्मीद है वित्त आयोग Punjabसरकार की मांगों पर करेगा विचार- वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema