होम latest News ‘Canada-USAजाने में होती है परेशानी’, सांसद Harbhajan Singh ने की Amritsar Airportके...

‘Canada-USAजाने में होती है परेशानी’, सांसद Harbhajan Singh ने की Amritsar Airportके विस्तार की मांग

0

पंजाब से सांसद हरभजन सिंह ने अमृतसर एयरपोर्ट के विस्तार की मांग की है।

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अमृतसर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की मांग की है। इसके साथ ही सांसद ने एयरपोर्ट पर अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में जाने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही

हरभजन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमने अपनी बात रखने के लिए पिछले तीन दिन से जीरो ऑवर में नोटिस लगाया। लेकिन हमें मौका नहीं मिला।

आप सांसद ने कहा कि मेरा मुद्दा है कि अमृतसर एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार किया जाए ताकि पंजाब के लोगों को यहां से अमरेकिा या फिर कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल सके।

वर्तमान में पंजाब के निवासियों को इन देशों की फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। जिससे उनका काफी समय और पैसा बर्बाद होता है।

‘कनाडा में पंजाब के 10 लाख लोग’

राज्यसभा सांसद ने कहा कि हाल ही में भारत और कनाडा के बीच समझौता हुआ था, जिसमें तय हुआ कि भारत से कनाडा के लिए बहुत सी फ्लाइटें चलाई जाएंगी। लेकिन इस लिस्ट में अमृतसर का नाम नहीं था। कनाडा में पंजाब के 10 लाख लोग बसे हैं। ऐसे में फ्लाइट की संख्या में इजाफा होना चाहिए तथा टर्मिनल का विस्तार होना चाहिए।

नीति आयोग में मुख्यमंत्री भगवंत मान के हिस्सा न लेने पर हरभजन सिंह ने कहा कि इसमें बहुत से नेता शामिल नहीं हो रहे। इसकी वजह उन्होंने बजट बताया। सांसद ने कहा कि बजट संतोषजनक नहीं था।

यहां बिल्कुल सही फैसला है। उन्होंने कहा कि बजट में बहुत सी चीजें अच्छी हो सकती थीं। महंगाई बढ़ती जा रही है। बजट में जनता की मूल जरूरतों का भी ख्याल नहीं रखा गया, जो पंजाब देश का पेट भरता है, उस पंजाब को कुछ नहीं मिला।

पिछला लेखPunjab: Brahm Shankar Jimpa ने Phillaur में Pandit Shraddha Ram फिल्लौरी की प्रतिमा का किया उद्घाटन
अगला लेखPunjab: Sidhu Moose Wala के हत्यारे को Rajasthan Police ने जेल से किया गिरफ्तार