होम latest News Thalapathy Vijay की 400 करोड़ी फिल्म में MS Dhoni? सारा सच पता...

Thalapathy Vijay की 400 करोड़ी फिल्म में MS Dhoni? सारा सच पता चल गया

0

सुपरस्टार थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की रिलीज में अब महज कुछ ही घंटे बाकी हैं।

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।
5 सितंबर को ये पिक्चर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. रिलीज से पहले थलपति विजय की फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया है।
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है. पहले खबर आई थी कि सुपरस्टार की इस फिल्म में MS Dhoni का कैमियो भी होग।
सोशल मीडिया पर खबरें थी कि धोनी विजय की फिल्म में खास कैमियो रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. यहां तक ​​कि फिल्म के ट्रेलर में क्रिकेट स्टेडियम से विजय का एक शॉट भी दिखाया गया है, जिसने फैन्स की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया था।
डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने बताया सारा सच
अब फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने इन सभी खबरों पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. सभी अफवाहों पर सफाई देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में धोनी का कोई कैमियो नहीं है. हालांकि, डायरेक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने शुरुआत में फिल्म में धोनी के कैमियो की प्लानिंग की थी लेकिन यह काम नहीं आया।
वेंकट प्रभु ने आगे कहा कि फिल्म में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक क्रिकेट मैच दिखाया गया है और उसी को ध्यान में रखते हुए दोनों फ्रेंचाइजी के प्रमुख क्रिकेटरों की छवियां होंगी।
एडवांस बुकिंग में GOAT का जलवा
डायरेक्टर के बयान के बाद फैन्स थोड़े निराश जरूर हैं, लेकिन उनकी गलतफहमी अब दूर हो गई है. GOAT के मेकर्स और स्टार कास्ट इसके प्रमोशन के लिए ज्यादा तामझाम करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि फैन्स के लिए थलपति विजय का नाम ही काफी है. उनके लॉयल फैन्स हैं, जो उनकी पिक्चर को देखने के लिए थिएटर जरूर जाएंगे. फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल करती हुई नजर आ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो GOAT एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन ही 11 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. माना जा रहा है कि इसमें ब्लॉक सीटों का नहीं जोड़ा गया है. अगर उन्हें जोड़कर देखा जाएतो ये आंकड़ा करीब 14 करोड़ से ज्यादा हो जाता है।
महज तमिल में ही पिक्चर के 11 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं. वहां एक टिकट की कीमत 208 रुपए है. GOAT ने तेलुगू एरिया में 7 लाख की कमाई की है. हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी पूरा एक दिन और बाकी है, ऐसे में इन आंकड़ों के बढ़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
पिछला लेखKolkata: भ्रष्टाचार मामले में Sandeep Ghosh को 8 दिन की हिरासत, 10 September को अगली पेशी
अगला लेखभारत ने Paralympics खेलों में तोड़ा 64 साल का Record, खेल अभी बाकी है