झांसा देकर Seminar में शामिल होने का बोल Hotel में बुला कर
सिंगापुर भेजने का झांसा देकर सैमीनार में शामिल होने का बोल होटल में बुला कर क्लाइंट युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने होटल की सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्जे में ले ली है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो फुटेज में आर.एस. ग्लोबल का मालिक सुखचैन सिंह राही साफ दिखाई दे रहा है।
थाना नई बारादरी की पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ साथ पुलिस ने सुखचैन सिंह राही समेत आधा दर्जन लोगों के मोबाइल नंबरों की सी.डी.आर. (कॉल डिटेल रिकार्ड) निकलवाने के लिए भेजी हुई है।
थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में इंवैस्टिगेशन की जा रही है। अगर किसी अन्य व्यक्ति की भी भूमिका सामने आई तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 24 साल की युवती ने थाना नई बारादरी की पुलिस को शिकायत दी थी कि सुखचैन सिंह राही कमरे में आया तो सैमीनार को पूछने पर उसे अन्य स्टूडैंट्स के आ जाने का बहाना बनाया जिसके बाद उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर बेहोश करके दुष्कर्म किया था। रात को राही अपने गाड़ी में पीड़िता को घर छोड़ आया जिसके बाद पीड़िता ने सुसाइड नोट लिख कर सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।
पूरा मामला
Jalandhar में एक नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही पर 24 वर्षीय युवती के साथ रेप करने का आरोप लगा है।
थाना नवी बारादरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है और पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है। पुलिस ने मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
सुसाइड नोट में पीड़िता ने सुखचैन सिंह राही और उसकी कंपनी RS ग्लोबल का नाम लिखा है। आरोपी ने कनाडा भेजने का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में कानूनी राय लेकर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिले तीन पेज के सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित एक पीजी में रहती थी।
उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने RS ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी, जिसने उसे 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा था।
वहां उसकी मीटिंग ट्रैवल एजेंसी के मालिक सुखचैन सिंह राही से करवाई गई। राही ने पीड़िता का नंबर लिया और उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने का झांसा दिया, जिससे उसका खर्च भी कम रहेगा।