होम latest News 3 माह बाद फिर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर बने गुरप्रीत सिंह भुल्लर

3 माह बाद फिर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर बने गुरप्रीत सिंह भुल्लर

0

 पंजाब सरकार द्वारा पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं।

पंजाब सरकार द्वारा पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। इन तबादलों में गुरुनगरी अमृतसर के पुलिस कमिश्नर का तबादला किया गया है। 3 महीने पहले अमृतसर सिटी से बदले गए गुरप्रीत सिंह भुल्लर को एक बार फिर से गुरुनगरी अमृतसर की कमान सौंप दी गई है। उन्हें फिर से अमृतसर सिटी का पुलिस कमिश्नर लगा दिया गया है। बुधवार शाम को जैसे ही पंजाब सरकार द्वारा तबादलों की सूची जारी की गई तो उनका नाम सामने आते ही शहर में पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों में खुशी की लहर फैल गई है। एक दूसरे को बधाइयां देने का तांता लग गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें एक बार फिर से गुरुनगरी अमृतसर की सेवा का अवसर मिला है।

उनका कहना है कि यह गुरुनगरी के लोगों का प्यार ही है जो उन्हें दोबारा चंडीगढ़ से अमृतसर ले आया है। उन्होंने कहा कि वह पहले की तरह अपनी ड्यूटी को सेवा समझ कर निभाएंगे। इससे पहले नवंबर 2023 को उन्हें अमृतसर की कमान सौंपी गई थी। उनकी बढ़िया कार्यप्रणाली के चलते वह इतने लोकप्रिय हो गए थे कि उनके तबादले के बाद उन्हें दोबारा अमृतसर में पुलिस कमिश्नर लगाने के लिए रोजाना लोगों द्वारा अरदास की जा रही थी। आईपीएस अधिकारी अक्सर अपने ट्वीट, अपने बयान, लाइफ स्टाइल और अंदाज के चलते चर्चा में रहते हैं। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिनकी गिनती देश के सबसे अमीर आईपीएस अफसरों में होती है। साल 2004 बैच के आईपीएस गुरप्रीत भुल्लर जालंधर के एसएसपी रहे। मार्च 2023 में उन्हें पंजाब पुलिस के आईजी पद पर प्रमोट किया गया है।

भुल्लर पहली बार 2016 में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपनी संपत्ति घोषित की थी। उस समय भुल्लर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल से अमीर थे।गुरप्रीत सिंह भुल्लर के पास हैं 8 घर : आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अपनी संपत्ति के ब्यौरे में बताया था कि उनके पास आठ घर, दो एग्रीकल्चरल और तीन कमर्शियल लैंड हैं। उनके पास 85 लाख की कमर्शियल प्रॉपर्टी और दिल्ली के सैनिक फॉर्म्स में 1500 वर्ग फीट का एक खाली प्लॉट है। इसके अलावा मोहाली के गांव में 45 करोड़ की गैर कृषि योग्य जमीन। उन्होंने बताया था कि उनकी पैतृक संपत्ति दादा-दादी से मिली है। गुरप्रीत ने किया है बीए ऑनर्स : गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वह यूपीएससी परीक्षा पास करके 2004 में आईपीएस बने।

पिछला लेखऑनलाइन गेम के नशे में बर्बाद हुआ स्टूडेंट, 96 लाख का चढ़ा कर्ज; मां-बाप ने भी तोड़ा रिश्ता
अगला लेखUniversity विवाद मामला: छात्रों से मिलने पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन, कही के ये बात