होम latest News Hospital से Discharge होते ही Punjab CM भगवंत मान ने बुलाई बैठक,...

Hospital से Discharge होते ही Punjab CM भगवंत मान ने बुलाई बैठक, इस मुद्दे पर करेंगे चर्चा

0

Discharge होते ही CM Bhagwant Mann ने एक बैठक बुला ली।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत अब काफी सुधार है, इसलिए उन्हें आज अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएम भगवंत मान अस्पताल से डिस्चार्ज होने के तुरंत बाद ही एक्शन मोड में आ गए हैं।

दरअसल, सीएम भगवंत मान ने आज ही शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीएम मान मंडियों में धान की खरीद के मुद्दे पर बात करेंगे।

मंडियों में धान की खरीद का मुद्दा

इस बैठक में सीएम मान मंडियों में धान की खरीद के मुद्दे पर समीक्षा करेंगे। साथ ही बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम मान बाजारों में खरीद व्यवस्था सुधारने के सख्त आदेश दे सकते हैं।

सेहत को लेकर बुलेटिन जारी

बता दें कि बीते दिन मोहाली फोर्टिस अस्पताल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत को लेकर बुलेटिन जारी किया था। फोर्टिस अस्पताल मोहाली के कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. आरके जसवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की जांच की है।

वे अब बिल्कुल ठीक हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री की हालत पूरी तरह से स्थिर है और खून की जांच रिपोर्ट भी ठीक है। मुख्यमंत्री को उचित एंटीबायोटिक दवाएं पहले ही दी जा चुकी हैं. सभी नैदानिक ​​विशेषताओं और रोग संबंधी जांचों में संतोषजनक सुधार देखा गया।

मुख्यमंत्री मान अस्पताल में भर्ती

पिछले दिनों अस्पताल में मुख्यमंत्री के दिल से जुड़ी कुछ जरूरी जांचें की गईं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी साझा की गई है। डॉ. जसवाल के बताए अनुसार सीएम भगवंत मान की पल्मोनरी धमनी में दबाव बढ़ने से उनके हृदय पर दबाव पड़ रहा था, जिससे उनका बल्ड प्रेशर अनियमित हो गया था।

पिछला लेखJalandhar Cantt रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य: 23 ट्रेनों का बदला समय, 10 ट्रेनें रद्द
अगला लेखPunjab में 2 October के साथ एक और छुट्टी, बंद रहेंगे School व सरकारी दफ्तर