होम latest News Mega PTM प्रोग्राम में पहुंचे मंत्री Mohinder Bhagat, बोले – Punjab सरकार...

Mega PTM प्रोग्राम में पहुंचे मंत्री Mohinder Bhagat, बोले – Punjab सरकार Education Systemमें क्रांतिककारी सुधार ला रही है

0

Mohinder Bhagat ने Students की तरफ से लगाई गई अलग-अलग वस्तुओं के स्टॉलों की प्रदर्शनी देखकर उनके हुनर ​​की तारीफ की।

Punjab के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल विद्यालय नेहरू गार्डन में आयोजित मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग में हिस्सा लिया। इस मौके पर पेरेंट्स और टीचर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से  किए जा रहे कोशिशों की सराहना की।

Punjab सरकार की तरफ से शैक्षणिक संस्थानों के आधुनिकीकरण के लिए की जा रही कई पहलों पर मोहिंदर भगत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाओं का आनंद ले सकें। इस प्रोग्राम से स्टूडेंट्स शैक्षणिक सफलता के लिए पेरेंट्स एवं टीचर्स के साथ विस्तार से चर्चा कर सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यह अनूठी पहल टीचर्स और पेरेंट्स को स्टूडेंट्स के विकास खासतौर पर पढ़ाई के संबंध में सहज बातचीत करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। सरकारी स्कूल में पेरेंट्स के दौरे से उन्हें यह देखने का अवसर मिलता है कि स्टूडेंट्स को बढ़ियां सुविधाएं दी जा रही हैं।

इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने स्टूडेंट्स की तरफ से लगाई गई अलग-अलग वस्तुओं के स्टॉलों की प्रदर्शनी देखकर उनके हुनर ​​की तारीफ की। प्रदर्शित कलाकृतियां स्टूडेंट्स को भविष्य के उद्यमी बनने और रोजगार के अवसर बढ़ाकर राज्य के आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने में मदद करेंगी।
इसके अलावा मोहिंदर भगत ने स्कूल में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए स्टूडेंट्स को फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

पिछला लेखबंद होने वाली हैं मुफ्त में मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं, नोटिस जारी!
अगला लेखDiwali पर मूंग दाल से बनाएं दही वड़ा, कितने भी खाओ नहीं होगी पेट फूलने की समस्या