Mohinder Bhagat ने Students की तरफ से लगाई गई अलग-अलग वस्तुओं के स्टॉलों की प्रदर्शनी देखकर उनके हुनर की तारीफ की।
Punjab के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल विद्यालय नेहरू गार्डन में आयोजित मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग में हिस्सा लिया। इस मौके पर पेरेंट्स और टीचर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किए जा रहे कोशिशों की सराहना की।
Punjab सरकार की तरफ से शैक्षणिक संस्थानों के आधुनिकीकरण के लिए की जा रही कई पहलों पर मोहिंदर भगत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाओं का आनंद ले सकें। इस प्रोग्राम से स्टूडेंट्स शैक्षणिक सफलता के लिए पेरेंट्स एवं टीचर्स के साथ विस्तार से चर्चा कर सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यह अनूठी पहल टीचर्स और पेरेंट्स को स्टूडेंट्स के विकास खासतौर पर पढ़ाई के संबंध में सहज बातचीत करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। सरकारी स्कूल में पेरेंट्स के दौरे से उन्हें यह देखने का अवसर मिलता है कि स्टूडेंट्स को बढ़ियां सुविधाएं दी जा रही हैं।