होम latest News Punjab के Main Highway रहेंगे बंद, जानें कब और क्यों…

Punjab के Main Highway रहेंगे बंद, जानें कब और क्यों…

0

अगर आप भी पंजाब के नैशनल हाईवे की तरफ आ-जा रहे है तो सावधान हो जाएं।

दरअसल, किसान मजदूर मोर्चा और एस. के. एम. (नॉन पॉलिटिकल) के नेताओं द्वारा  26 अक्तूबर को माझा, मालवा और दोआबा में नैशनल हाईवे बंद करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक धान खरीद की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हाईवे बंद रहेगा।

PunjabKesari

नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने समय रहते धान खरीद के पुख्ता प्रबंध नहीं किए, जिसके चलते किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पिछले 20 सालों से निरंतर सभी सरकारों ने कभी भी किसानों को मंडी में खरीद के संबंध में परेशान नहीं होने दिया। सरकारें बार-बार आश्वासन देती रही लेकिन समय पर खरीद करने में असमर्थ रही।

all this will be closed on 26 october big news has just arrived

यही हाल डी.ए.पी. का है, किसानों को प्रदेश भर में सही मात्रा में डी.ए.पी. भी नहीं मिल पा रहा। मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल तक प्रदेश की सारी मंडियों में सही मायने से खरीद नहीं हुई तो 26 अक्तूबर को माझा, मालवा और दोआबा में नैशनल हाईवे को धान खरीद की समस्या का समाधान होने तक बंद कर दिया जाएगा।

पिछला लेखPunjab की सियासत में फिर Active हुए Captain Amarinder Singh, कह दी ये बड़ी बात..
अगला लेखRaja Warring ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांगी माफी, जानें पूरा मामला