होम latest News उद्योगपति Gautam Kapoor ने पंजाब की औद्योगिक नीति की सराहना, कहा ‘MSME’...

उद्योगपति Gautam Kapoor ने पंजाब की औद्योगिक नीति की सराहना, कहा ‘MSME’ सेक्टर देता है बड़ा रोजगार’

0

गौतम कपूर ने कहा कि महानगर जालंधर का एमएसएमई उद्योग निर्यात का बड़ा गढ़ है।

Punjab के प्रमुख उद्योगपति, एक्सपोर्टर्स फोरम के चेयरमैन और होटल रेडिसन के मालिक गौतम कपूर ने पंजाब सरकार की औद्योगिक नीति की सराहना की है।

गौतम कपूर ने कहा कि महानगर जालंधर का एमएसएमई उद्योग निर्यात का बड़ा गढ़ है। केंद्र सरकार और पंजाब सरकार मिलकर काम कर रही है और जालंधर के हैंड टूल्स उद्योग, खेल उद्योग, रबर उद्योग, चमड़ा उद्योग समेत सभी उद्योगों का निर्यात बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार मिलकर वहां के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और उद्योगपतियों की सरकारी नीतियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर बड़ा रोजगार प्रदाता है, इसलिए सरकार का उद्देश्य इसे मजबूत करके सर्वांगीण विकास करना है।

पिछला लेखपूर्व विधायक Satkar Kaur बोली मैं राजनीति का शिकार, ANTF को मिला 1 दिन का रिमांड
अगला लेखCM MANN ने दी बड़ी राहत, पंजाब में प्लॉट रजिस्ट्री के लिए अब नहीं लगेगी NOC