होम latest News BCCI ने किया साफ, Champions Trophy में हिस्सा लेने के लिए Pakistan...

BCCI ने किया साफ, Champions Trophy में हिस्सा लेने के लिए Pakistan नहीं जाएगी Team India

0

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि Champions Trophy 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया Pakistan नहीं जाएगी।

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई का कहना है कि टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल की शुरुआत में होना है और पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स मौजूद हैं।
रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो गया है। खबर के मुताबिक, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है। इससे पहले एशिया कप का भी आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया था।

टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने यह बात पीसीबी को साफ शब्दों में बता दी है। यही वजह है कि अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के सभी मैच यूएई में कराने के लिए राजी हो गया है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर आखिरी फैसला भारतीय सरकार का होगा। दोनों ही देशों के बीच काफी समय से राजनीतिक रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं और यही वजह है कि सरकार भारतीय टीम रोहित एंड कंपनी को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई या फिर शारजाह के मैदान पर खेल सकती है।

जल्द हो सकता है शेड्यूल का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा 11 नवंबर को हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा जा सकता है, जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम भी शामिल हो सकती हैं। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जोरदार जंग देखने को मिल सकती है।
पिछला लेखयुवी के 6 छक्के, बॉल आउट में Pakistan पर जीत…, Team india के लिए लकी रहा है Durban का मैदान
अगला लेखChief Justice DY Chandrachud ने क्यों मांगी माफी? कहा- मेरे जाने के बाद कुछ नहीं बदलने वाला