होम latest News IND vs SA 4th T20: भारतीय टीम ने अफ्रीका को 135 रनों...

IND vs SA 4th T20: भारतीय टीम ने अफ्रीका को 135 रनों से हराया

0

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रनों से हरा दिया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया है और शतक लगाकर टीम इंडिया को 283 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम सिर्फ 148 रनों पर आउट हो गई।

अर्शदीप सिंह ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो विकेट गए। हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाया है।

भारतीय टीम ने जीता मैच

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ चौथा टी20 मैच 135 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

भारतीय टीम ने बनाए 283 रनों का टारगेट

भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 283 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 120 रन और संजू सैमसन ने 109 रन बनाए हैं। इन दोनों की बेहतरीन बैटिंग के आगे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज टिक नहीं पाए

तिलक वर्मा ने भी लगाया शतक

संजू सैमसन के बाद तिलक वर्मा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 41 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया है। इन दोनों प्लेयर्स ने विस्फोटक बैटिंग से गेंदबाजों धज्जियां उड़ाईं हैं।

संजू सैमसन ने जड़ा शतक

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है।

पिछला लेखJhansi Medical College fire: मृत बच्चों के परिजनों को मिलेगा इतने लाख रुपए का मुआवजा, CM योगी ने किया ऐलान
अगला लेखघुटनों पर आएगा हिंदुओं पर जुल्म कर रहा Bangladesh ! Trump सरकार से ये बड़ी डिमांड करेंगे अमेरिका के हिंदू